सोनीपत के खरखौदा में दो जगह लाखों की चोरी
-एक कार से डेढ़ लाख रुपए तो एक के
घर से लाखों के जेवर हुए चोरी
सोनीपत, 31 अक्टूबर (हि.स.)।
सोनीपत
के खरखौदा क्षेत्र में चोरी की दो वारदात हुई हैं। एक में गली में खड़ी कार का शीशा
तोड़ कर डेढ लाख रुपए चुरा लिए तो एक मकान से करीब ढ़ाई लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात
नगदी चोरी की है।
एक परिवार घर को ताला लगाकर मेले में गया था, दूसरा दिवाली पर्व पर
घर आया था। पुलिस ने नामजद व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गांव
पाई निवासी जगदीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा सतेन्द्र दिवाली पर
गांव आया था। उसने अपनी गाड़ी गली में खड़ी की थी। गांव का ही सुनील उनका पड़ोसी है। उसने
छोटा हाथी से टक्कर मारकर उनकी कार का पीछे वाला शीशा तोड़कर डेढ़ लाख रुपए व पेपर चोरी
कर लिए। सुनील पर पहले से कई केस दर्ज हैं।
गांव
सोहटी के अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ बाबा हरिदास
के मेले मे गया हुआ था। घर का ताला लगाकर घर की चाबी अपनी मौसी रोशनी निवासी गांव सोहटी
को देकर गये थे।
उसकी पत्नी पूनम ने कई दिन बाद अलमारी को चैक किया तो अलमारी से 1
सोने की चेन, 1 सोने की गलसरी, सोने की 2 अंगूठी, 1 जोड़ी टोप्स सोने की, 1 नथ सोने
की और 10 हजार रुपए गायब मिले। जब मौसी रोशनी से बात की तो मौसी ने बताया कि पीछे से
गांव सोहटी का ही प्रिंस उससे मकान की चाबी लेकर प्रसाद उठाने गया था। उन्होंने प्रिंस
के परिवार से कहा कि उनका सामान दिला दें, इस पर परिवार वालों ने कहा कि प्रिंस से
उनका कोई नाता नहीं है, वे उसे बेदखल कर चुके हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना