home page

फतेहाबाद: माइनर में डूबने से दो बच्चों की मौत

 | 

फतेहाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)।

गांव नहला के निकट माइनर में डूबने से प्रवासी परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चे बह रहा नारियल निकालने के लिए माइनर में उतरे थे लेकिन तेज बहाव में बह गए।

संबंधित भूना थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि

गांव नहला में स्थित ईंट भट्टे पर प्रवासी मजदूर बिहार के नालंदा निवासी मिथिलेश परिवार सहित रह रहा है। मिथिलेश के आठ बच्चे हैं। जिनमें तीन बेटियां और पांच बेटे हैं। दो बच्चे लव (10) और कुश (8) सोमवार शाम को नहला से गुजरने वाली किरमारा माइनर के पास खेल रहे थे।

इसी दौरान नहर में नारियल बहता हुआ दिखाई दिया, जिसे निकालने के लिए पहले कुश नहर में उतर गया। वह डूबने लगा तो भाई को बचाने के प्रयास में लव भी नहर में कूद गया। मगर इसके बाद दोनों भाई गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं आ सके।

बच्चे शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने की तलाश शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि बच्चों को माइनर की तरफ जाते गया था। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से नहर में खोजबीन शुरू की गई।देर रात दोनों बच्चों को नहर से बाहर निकाला गया। मगर तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे। परिजनों ने बच्चों के शव को दफनाना चाहा लेकिन बाद में मौजीज लोगों की सलाह पर पुलिस को सूचित किया गया। भूना पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सौंप दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा