हिसार : गुर्जर कल्याण सभा ने पटेल को अर्पित किए श्रद्धासुमन
| Dec 15, 2025, 18:45 IST
हिसार, 15 दिसंबर (हि.स.)। गुर्जर कल्याण सभा की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल
भवन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि मनाई गई । इस दौरान उपस्थित
लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की शिक्षा पर चलने का प्रण लिया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सभा के महासचिव एडवोकेट
कृष्ण खटाणा ने साेमवार काे कहा कि लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की कार्य करने की
शैली अदभुत थी। उन्होंने ना केवल किसानों के लिए कार्य किया अपितु उनके जीवन स्तर को
भी ऊंचा उठाने का काम किया। उन्होंने देश की आजादी के समय समस्त रियासतों को भारत गणराज्य
में मिलाने जैसा असाधारण कार्य करके अपनी कार्यशैली का परिचय दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

