कैथल: बस स्टैंड पर अनिल विज का छापा, सवारियों से धक्का लगवाने वाला बस चालक निलंबित
टॉयलेट की हालत देखकर अनिल विज खफा, स्टेशन सुपरवाइजर को भी किया निलंबित
कैथल, 29 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार शाम को सिरसा से लौटते हुए अचानक कैथल के बस स्टैंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सवारियों से बस को धक्का लगवाने पर चालक को सस्पेंड कर दिया। अनिल विज शौचालय की साफ सफाई न रखने पर स्टेशन सुपरवाइजर को भी सस्पेंड करने के निर्देश दिए। शुक्रवार काे सिरसा में जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठक से लाैटने के बाद चंडीगढ़ लौटते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज अचानक कैथल के बस अड्डे पर पहुंचे। वहां सवारियां एक बस को धक्का लगा रही थी।
अनिल विज ने बस को धक्का लगाने का कारण पूछा तो पता चला कि बस की बैटरी खराब है। इस पर उन्होंने नाराज होते हुए कहा की सवारी ने तो पूरा किराया दिया है। उनका क्या कसूर है। अगर कहीं बीच रास्ते में बस खराब हो जाए तो सवारियों को कितने परेशानी होगी। इसके बारे में क्यों नहीं सोचा गया। चालक परिचालक को बस ले जाने से पहले बैटरी चेक करनी चाहिए थी। इस पर उन्होंने बस के चालक मोनू को तुरंत सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इसके बाद अनिल विज अपने स्टाफ सहित शौचालय पहुंचे। उन्होंने एक व्यक्ति को शौचालय के अंदर जाने के लिए कहा। बाहर आने पर उसने शौचालय की खराब हालत के बारे में परिवहन मंत्री को बताया।
इस पर उन्होंने तुरंत पास खड़े जीएम से पूछा कि शौचालय की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी किसकी है। इस पर उन्हें बताया गया कि शौचालय की व्यवस्था की जिम्मेदारी स्टेशन सुपरवाइजर की है। इसके बाद परिवहन मंत्री चलकर स्टेशन सुपरवाइजर के कार्यालय में पहुंचे। जब वहां उन्हें कोई कर्मचारी नहीं मिला तो उन्होंने ड्यूटी के बारे में पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने शौचालय की सफाई व्यवस्था करने और कार्यालय में न बैठने पर स्टेशन सुपरवाइजर सुनील को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
रोडवेज कर्मचारियों ने व्यवस्था पर परिवहन मंत्री से माफी मांगी तो विज बोले कि जब जनता हमें माफ नहीं करती तो हम आपको कैसे माफ कर दें। जनता हमसे हर बात का जवाब मांगतीहै। मैं सातवीं बार विधायक ऐसे ही नहीं बन गया हूं। दिन रात जनता के लिए काम करता हूं। कैथल के विधायक आदित्य सुरजेवाला द्वारा कैथल को खटारा बसें दिए जाने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि वह तो खुद इस बात से परेशान है कि लोगों को खटारा बसें सफर के लिए मिल रही हैं। वे चाहते हैं कि लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि वह महीने में दूसरे शुक्रवार को कैथल के बस अड्डे का निरीक्षण करने के लिए पहुंचेंगे और अंतिम शुक्रवार को सिरसा के बस अड्डे का निरीक्षण किया करेंगे। अपने निरीक्षण के दौरान अनिल विज ने बस अड्डे की कैंटीन और पूछताछ केंद्र का भी निरीक्षण किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज