हिसार : बैंक में लाखाें की चोरी करने वाले तीन आरोपी काबू, दस दिन के रिमांड पर
पिछले कई वर्षों से पंजाब व हरियाणा में काम कर रहे हैं आरोपी
तीनों है आपस में जानकार, दो पर बैंक चोरी के अन्य केस भी दर्ज
हिसार, 21 जनवरी (हि.स.)। अग्रोहा थाना क्षेत्र के गांव नंगथला के हरियाणा ग्रामीण बैंक में चोरी की
बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोच लिया है। वारदात में
कुल छह आरोपी शामिल बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को गुरुग्राम के फर्रूखनगर से काबू
किया। पुलिस ने आरोपियों का पंजाब, बिहार और पश्चिम बंगाल तक पीछा किया क्योंकि ये
आरोपी लगातार भागने की कोशिश कर रहे थे। इनकी आखिरी लोकेशन गुरुग्राम की मिली जिस पर
पुलिस टीम ने फर्रूखनगर से आरोपियों को गिरफ्तार किया।
सहायक पुलिस अधीक्षक मयंक मुदगिल ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि
स्पेशल स्टाफ टीम ने निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में चोरी के इस बड़े मामले के तीन
आरोपियों को पकड़ा है। इनमें बिहार के मुंगेर जिले के चारगांव निवासी कुंदन कुमार,
भागलपुर जिले के मंदिरविल निवासी गौतम कुमार व पश्चिम बंगाल के वर्धमान निवासी सूरज
मिस्त्री शामिल हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी कुंदन 5-6 साल से
कोटकपुरा पंजाब में धान का छिलका उठाने का काम करता है। इसके खिलाफ बैंक में चोरी के
मामले में गुजरात के सूरत में केस दर्ज है। इसी तरह आरोपी गौतम वर्ष 2020 से कुरुक्षैत्र
मे धान का छिलका उठाने का काम करता था इसके खिलाफ अंबाला में 2023 मे बैंक में चोरी
का केस दर्ज है और यह वर्ष 2024 में अंबाला जेल में भी रहा है। तीसरा आरोपी सूरज झारखंड
स्थित कोयला खदान में काम करता है।
पुलिस जांच में सामने आया कि सभी आरोपी आपस में जानकार है जो पंजाब व हरियाणा
में धान उठाने का काम करते है। मामले के अनुसार 12 जनवरी की रात को नंगथला गांव के हरियाणा ग्रामीण बैंक में
चोरी की वारदात की सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि चोरों
ने बैंक की पिछली दीवार तोड़कर स्ट्रांग रूम में घुसकर नकदी चोरी की। चोर कैश तिजोरी
को काटकर नकदी चोरी कर ले गए। यही नहीं, वे बैंक के फ्रंट गेट कैमरा, डीवीआर व स्ट्रांग
रूम के कैमरों की तारों को भी क्षतिग्रस्त कर गए। शाखा बंद करते समय कुल नकदी 28 लाख
42 हजार 135 रुपये थी, जबकि जांच के दौरान तिजोरी में केवल 50 हजार रुपये ही शेष पाए
गए। जांच में स्पष्ट हुआ कि चोरों ने वारदात करके 27 लाख 92 हजार 130 रुपये की नकदी
चोरी की। इसी मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके स्पेशल स्टाफ टीम को जांच सौंपी थी।
टीम ने 10 दिन में ही वारदात का खुलासा करके तीन आरोपियों को दबोच लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

