सोनीपत:प्रशासन ने अवैध कब्जाकाराें का सामान किया जब्त, हुआ चाेरी
सोनीपत, 30 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत में प्रशासन द्वारा जब्त किया गया सामान सील तोड़ कर
चोरी करने का मामला सामने आया है। पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार काे एक व्यक्ति के खिलाफ थाना सिविल लाइन में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले में छानबीन
कर रही है।
जानकारी के अनुसार एटलस रोड पर एक व्यक्ति चांद ने डबल स्टोरी
रोहतक रोड पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था। प्रशासन ने इस अवैध कब्जे को
हटाने की कार्रवाई की थी। इसके लिए डीडीपीओ सोनीपत को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया
गया था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने भारी पुलिस बल को साथ 22 अक्टूबर को अवैध कब्जा हटाया
और यहां पर सामान जब्त कर लिया गया था। प्रशासन ने क्षेत्र को सील कर दिया था।
पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ ने अब थाना सिविल लाइन में दी
शिकायत में बताया कि सरकारी भूमि डबल स्टोरी रोहतक रोड सोनीपत पुल के नीचे जो अतिक्रमण
किया हुआ था उसे कब्जा मुक्त करवाया गया। चांद ने ताला तोड़ कर वहां जब्त किए गए सामान
को गाड़ी में लोड करवाने की सूचना मिली। यह नियमों के विरुद्ध है। थाना सिविल लाइन के एसएचओ सतबीर सिंह के अनुसार पीडब्ल्यूडी
के अधिकारी का डाक द्वारा एक पत्र थाने में मिला है। इस पर कार्रवाई करते हुए चांद
के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। जल्द ही आरोपी को
गिरफ्तार कर लेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना