पलवल में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला
पलवल, 21 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले के अहरवां गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने टीम द्वारा वीडियो बनाए जाने पर आपत्ति जताते हुए गाली-गलौज की और मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। सदर थाना पुलिस ने कनिष्ठ अभियंता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सदर थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बुधवार को जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता रणजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी टीम के साथ अहरवां गांव में रूटीन चेकिंग के लिए पहुंचे थे। टीम में जेई राजेंद्र सिंह, लाइनमैन गुरमीत, जितेंद्र, मनोज, हेमंत और चालक सुंदर शामिल थे। चेकिंग के दौरान टीम जब मनोज के घर पहुंची तो पाया कि बिजली के खंभे से सीधे दूसरी डोरी जोड़कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था।
बिजली चोरी के साक्ष्य जुटाने के लिए टीम ने मौके पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी शुरू की। इसी दौरान प्रकाशचंद उर्फ गुल्लू मौके पर पहुंचा और वीडियो बनाए जाने पर भड़क गया। आरोप है कि उसने बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की और उनके साथ मारपीट की। आरोपी ने कर्मचारियों को डरा-धमकाकर सरकारी कार्य को बीच में ही रुकवा दिया, जिसके चलते टीम को वहां से लौटना पड़ा।
सदर थाना पुलिस ने जेई की लिखित शिकायत पर आरोपी प्रकाशचंद उर्फ गुल्लू के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और उसे जल्द काबू कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

