home page

जींद : चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए लांच हुए हैं छह ऐप

 | 
जींद : चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए लांच हुए हैं छह ऐप
जींद : चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए लांच हुए हैं छह ऐप


जींद, 3 अप्रैल (हि.स.)। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में नागरिकों के अधिकारों को मजबूत करने के लिए छह मोबाइल ऐप लंच किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद इमरान रजा ने बुधवार को जानकारी दी कि इनके जरिए एक क्लिक पर वोट करना, आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत समेत कई काम होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया सबसे महत्वपूर्ण है और निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया में नागरिकों की पूर्ण भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वोट बनवाने के लिए वोटर हैल्पलाइन ऐप काफी कारगर है, जिसके माध्यम से 18 वर्ष पूरा कर चुके युवा घर बैठे वोट के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए सुविधा ऐप भी लांच किया है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार चुनावी गतिविधियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग की ओर से विभिन्न चुनावी टीमों के लिए कई ऐप भी लंच किए गए हैं जिनका इस्तेमाल किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव