home page

जींद : गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर

 | 
जींद : गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर


जींद, 19 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जींद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सभी क्षेत्रों में संबंधित थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीमों के साथ अपने-अपने इलाकों में सर्च अभियान चलाएंगे। इस सर्च अभियान के दौरान होटल, धर्मशाला, सार्वजनिक स्थान तथा साइबर कैफे आदि पर बारीकी से चेकिंग करेंगे। पुलिस के इस सर्च अभियान में स्वेट टीम व स्निफर डॉग्स भी शामिल होंगे।

होटल, रेस्टोरेंट, साइबर कैफे, धर्मशाला संचालक उनके पास रहने वाले लोगों की सूची संबंधित थाना प्रभारी को सौंपे ताकि उनके बारे में पूरी तरह से जांच पड़ताल की जा सके। एसपी ने आमजन से यह भी अपील है कि मकान व दुकान आदि किराये पर देते समय अथवा मकान व दुकान पर नौकर रखने के बारे में भी स्थानीय पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे व्यक्तियों के बारे में पूरी तरह से तस्दीक की जा सके। जींद पुलिस की ओर से चलाया जा रहा यह सर्च अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने सोमवार को आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना डायल 112 पर या नजदीकी पुलिस स्टेशन, चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को तुरंत दे। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छुएं। क्योंकि इसमें बम या कोई विस्फोटक पदार्थ हो सकता है। ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा