पलवल: ससुराल आए युवक की हत्या, पत्नी सहित चार पर केस दर्ज
पलवल, 11 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में ससुराल आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत अब हत्या के मामले में बदल गई है। मृतक के पिता की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने युवक की पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार योगेंद्र (निवासी दाउदपुर, बुलंदशहर-उत्तर प्रदेश) की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व पलवल के अगवानपुर गांव निवासी ओमप्रकाश की बेटी बबीता से हुई थी। परिजनों के मुताबिक योगेंद्र को ससुराल से फोन आया, जिसके बाद वह पत्नी को लेने अगवानपुर पहुंचा।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि अगवानपुर स्थित ससुराल में फिरोजपुर गांव निवासी योगेश का अक्सर आना-जाना रहता था।
मृतक के पिता चंद्रपाल सिंह ने आरोप लगाया कि योगेंद्र ने योगेश को 50 हजार रुपये उधार दिए थे, जिनकी वापसी को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। योगेश पैसे लौटाने में लगातार टालमटोल कर रहा था। अगले दिन, योगेंद्र के साले हरेंद्र और उसकी मां उसे बाइक पर बैठाकर ककोड़ा स्थित गौड़ मेडिकल सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि योगेंद्र की मौत पहले ही हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया और बाद में परिजनों के हवाले कर दिया। मृतक के पिता का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या उसकी पत्नी बबीता, साले हरेंद्र, हरेंद्र की मां और योगेश ने मिलकर की है।
जांच अधिकारी ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर शहर थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

