home page

जींद : शराब के नशे में महिला के घर में घुसा एएसआई, एसपी ने किया लाइन हाजिर

 | 
जींद : शराब के नशे में महिला के घर में घुसा एएसआई, एसपी ने किया लाइन हाजिर


जींद, 17 जनवरी (हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र के तहत एक महिला ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह को शराब के नशे में एएसआई के जबरन उसके घर में घुसने की शिकायत दी है। महिला ने टेंडरी मोड़ पुलिस चौकी में तैनात एएसआई यशवीर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका हाथ पकड़ कर कमरे में खींचने का प्रयास किया गया। महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने आरोपित एएसआई को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सदर थाना के तहत एक महिला ने शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह शुक्रवार रात को अपने घर में अपने बेटे का जन्मदिन मना रही थी। तभी एएसआई यशवीर उनके घर आया और लात मारकर उनका दरवाजा खोला। महिला ने आरोप लगाया कि यशवीर ने उसका हाथ पकड़ कर उसे दूसरे कमरे में खींचने का प्रयास भी किया। जब उसने विरोध किया तो एएसआई ने उन्हें धमकी दी। उनके घर में उसकी मां, दूसरी बहन, बेटा थे, जो सभी डर से सहम गए। इसके बाद उन्होंने डायल 112 पर फोन किया। जिसके बाद यशवीर मौके से फरार हो गया।

महिला ने आरोप लगाया कि घर में उसकी बेटी के साथ भी गाली गलौज की। यशवीर अंदर घर में घुस गया जबकि उसके तीन अन्य साथी बाहर गाड़ी में बैठे रहे। महिला ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि प्राथमिक कार्रवाई के रूप में एएसआई को लाइन हाजिर कर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यदि आरोप सही पाए गए तो एफआईआर के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा