सोनीपत: बिजली तार चोरी में गिरोह के छह आरोपी गिरफ्तार, 20 मामले उजागर
सोनीपत, 5 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत में बिजली तार चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए
थाना सदर गोहाना पुलिस ने शुक्रवार काे छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त गोहाना के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों
को पकड़कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें शुक्रवार को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया
गया।
बिजली निगम के एसडीओ द्वारा की गई शिकायत में कहा गया कि गांव
मुण्डलाना और ढुराणा में रात के समय फीडरों पर किसानों के खेतों से विद्युत तार चोरी
कर लिए गए थे। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 28/29 मई और 02/03 जून की रातों में दो अलग-अलग
फीडरों से कुल 1470 मीटर तार चोरी हुआ, जिससे विभाग को लगभग 1.20 लाख रुपये का नुकसान
हुआ। शिकायत के आधार पर थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम ने छानबीन के बाद जिन छह आरोपियों को गिरफ्तार
किया, वे कैत (पानीपत), मुण्डलाना (सोनीपत) और खानपुर कलां (सोनीपत) के निवासी हैं।
प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने जिले तथा अन्य जिलों में दर्ज कुल 20 बिजली तार
चोरी के मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनमें थाना सदर गोहाना सहित करनाल,
पानीपत, जींद के कई प्रकरण शामिल हैं, जिन पर भारतीय न्याय संहिता तथा विद्युत अधिनियम
की धाराएं लागू हैं। पुलिस टीम अब आरोपियों से बरामदगी तथा शेष संगठित चोरी श्रृंखला
के नेटवर्क की जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस का मानना है कि तार चोरी की ये घटनाएँ
एक संगठित गिरोह द्वारा की जाती थीं, जिसकी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आगे भी
कार्रवाई जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

