home page

हिसार मेयर चुनाव में भीम आर्मी-आजाद समाज पार्टी का प्रत्याशी रहा तीसरे नंबर पर

 | 
हिसार मेयर चुनाव में भीम आर्मी-आजाद समाज पार्टी का प्रत्याशी रहा तीसरे नंबर पर


हिसार, 12 मार्च (हि.स.)। हिसार नगर निगम के मेयर पद चुनाव में भीम आर्मी-आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार ने बीजेपी तथा कांग्रेस के बाद हिसार में तीसरी ताक़त के रूप में अपनी पहचान दर्ज करवा दी है। चुनाव परिणाम में तीसरे नंबर पर आने के पश्चात भीम आर्मी नेता संतलाल अंबेडकर और अमित जाटव ने मतदाताओं के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। भीम आर्मी नेताओं ने बुधवार को कहा कि मतदाताओं के विश्वास ने ही उन्हें यह मुकाम दिलाया है। चुनावी अभियान के दौरान संतलाल अंबेडकर और अमित जाटव ने जनता की समस्याओं, विकास तथा समानता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया था। उन्होंने मतदाताओं को यह विश्वास दिलाया कि यदि उन्हें मौका मिला तो वे हिसार के विकास एवं जनहित के कामों में बिना किसी भेदभाव के पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करेंगे।इस चुनावी परिणाम से स्पष्ट होता है कि हिसार के राजनीतिक परिदृश्य में भीम आर्मी-आजाद समाज पार्टी एक महत्वपूर्ण तीसरी ताक़त के रूप में उभरकर सामने आई है। अंबेडकर ने आगे कहा कि उनका उद्देश्य न केवल चुनाव लड़ना था, बल्कि जनता के विश्वास को और मजबूत करते हुए हिसार को नई दिशा देना भी था। संतलाल अंबेडकर ने कहा मैं हिसार शहर के अपने मतदाताओं का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर