रेवाड़ी में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
रेवाड़ी, 21 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव गुडियानी में बुधवार को एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गांव गुडियानी निवासी 24 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। दीपक की करीब डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। सूचना मिलने के बाद कोसली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कोसली अस्पताल भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को दीपक अपनी पत्नी के साथ खाना खाने के बाद चौबारे में सोने चला गया, जबकि उसकी मां नीचे कमरे में सो गई। सुबह पत्नी नीचे आ गई, लेकिन जब काफी देर तक दीपक नीचे नहीं आया तो परिवार के सदस्यों ने ऊपर जाकर देखा, चौबारे का दरवाजा अंदर से बंद था। ज़िले में से देखने पर दीपक का शव फंदे से लटका मिला।
इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों के अनुसार दीपक पहले एक कंपनी में काम करता था, लेकिन करीब एक साल पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी और तब से घर पर ही रह रहा था। परिवार का कहना है कि वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। संभवतः इसी परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया। कोसली थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि परिवार की ओर से किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

