हिसार: एचएयू ने घोषित किए पीएचडी प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम
प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग 22 से 24 जनवरी तक
हिसार, 21 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पीएचडी के विभिन्न
पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम बुधवार काे घोषित कर दिए।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज कम्बोज ने बुधवार काे बताया कि प्रवेश परीक्षाएं
जो कि 10 जनवरी को आयोजित की गई थी। इसमें 79 प्रतिशत अभ्यार्थियों ने अपनी परीक्षा
दी थी। इसका परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया है। अभ्यार्थी अपना परिणाम
विश्वविद्यालय की वेबसाइट admissions.hau.ac.in व hau.ac.in पर देख सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि
कृषि महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, सामुदायिक विज्ञान
महाविद्यालय, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय एवं
बायोटेक्नोलॉजी महाविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग 22 से 24 जनवरी तक
होगी। इसमें अभ्यर्थी ऑनलाइन चॉइस फिलिंग कर सकते हैं और आगे का शेड्यूल भी विश्वविद्यालय
की वेबसाइट पर डाल दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

