जींद: चाकू के हमले से दस दिन पहले गंभीर रूप से घायल युवक की हुई मौत

 | 
जींद: चाकू के हमले से दस दिन पहले गंभीर रूप से घायल युवक की हुई मौत


जींद, 5 सितंबर (हि.स.)। गांव ढिगाना के निकट दस दिन पहले चाकू के हमले से घायल युवक की रोहतक के निजी अस्पताल में मौत हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है और आरोपित के खिलाफ जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम के साथ हत्या की धारा जोड़ कर जांच शुरू कर दी है।

गाव छप्परा सोनीपत निवासी बसंत ने गत 25 अगस्त को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह असंध में मुनीम का कार्य करता है और अपनी बुआ के पास गांव ढिगाना में रह रहा है। कुछ समय पहले उसकी गांव रामकली निवासी अतुल के साथ कहासुनी हो गई थी। बीती शाम वह गांव शामलो कलां की तरफ रजबाहे पर घूमने गया हुआ था। उसी दौरान अतुल वहां पर आ गया। जब वह घर जाने लगा तो पीछे से अतुल ने उसे पकड लिया और छाती में चाकू घोंप दिया। बचाव में शोर मचाए जाने पर उसके दोस्त वहां पर पहुंच गए। जिन्होंने उसे नागरिक अस्पातल में पहुचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। जुलाना थाना पुलिस ने बसंत की शिकायत पर अतुल के खिलाफ जानलेवा हमला करने तथा शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज किया था। तभी से बसंत रोहतक के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन था। बीती रात उपचार के दौरान बसंत की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सांैप दिया। जुलाना थाना पुलिस ने आरोपित अतुल के खिलाफ हत्या की धारा ओर जोड कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा