home page

यमुनानगर में मृत लाभार्थी के नाम पर ली पेंशन, मामला दर्ज

 | 

यमुनानगर, 17 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले के व्यासपुर क्षेत्र के गांव परभौली में पेंशन वितरण व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक निजी एजेंसी के कर्मचारी द्वारा पूर्व ग्राम सरपंच की कथित मिलीभगत से कई मृत व्यक्तियों को जीवित दर्शाकर उनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन हड़पने का खुलासा हुआ है।

सीएम फ्लाइंग की जांच में सामने आया कि कम से कम 7–8 मृत लाभार्थियों के नाम पर वर्षों तक पेंशन की निकासी की जाती रही। एक चौंकाने वाले मामले में पात्र व्यक्ति की मृत्यु दिसंबर 2015 में हो चुकी थी, लेकिन उसके खाते से जुलाई 2016 के बाद लगातार करीब नौ वर्षों तक पेंशन राशि निकाली जाती रही। जांच में यह भी उजागर हुआ कि आरोपी एजेंट, जो मनीपाल बिजनेस सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ा हुआ है, पेंशन खाते के सत्यापन के दौरान बायोमेट्रिक प्रक्रिया में हेरफेर करता था। खाते में मृतक की सभी उंगलियों के फिंगरप्रिंट दर्ज करने के बजाय एक स्थान पर उसने स्वयं का फिंगरप्रिंट दर्ज कर दिया, जिससे मृत्यु के बाद भी नियमित रूप से पेंशन निकासी संभव हो सकी।

सीएम फ्लाइंग के सब-इंस्पेक्टर की शिकायत पर थाना व्यासपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में पेंशन की पूरी राशि अपने निजी उपयोग में खर्च करने की बात स्वीकार की है। फिलहाल, जांच का दायरा बढ़ाते हुए पूर्व सरपंच की भूमिका, अन्य संदिग्ध पेंशन खातों और संबंधित कंपनी स्तर पर संभावित लापरवाही या मिलीभगत की भी गहन पड़ताल की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार