home page

पानीपत में ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

 | 
पानीपत में ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार


पानीपत, 8 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत में ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन अभियान के तहत रविवार को तीन युवकों को जुआ खेलते, एक युवक को सट्टा खाईवाली करते व एक युवक को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में अभियोग दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।

पुलिस प्रवक्ता ने साेमवार काे बताया कि अभियान के तहत रविवार को थाना मतलौडा पुलिस की टीम ने मतलौडा अनाज मंडी रेलवे फाटक बाईपास के पास मंडी की दिवार की ऑड में बैठकर जुआ खेल रहे मतलौडा निवासी राकेश, गंगाराम व अजय को गिरफ्तार किया है। मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक जोड़ी ताश पत्ते व दाव पर लगी 1520 रूपए की नगदी बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ गेम्बलिग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

इसी प्रकार थाना सदर पुलिस टीम ने रिफाइनरी के नजदीक पालाराम मार्केट में सट्टा खाईवाली कर रहे गुरूनानकपुरा कच्चा कैंप निवासी संजीव को गिरफ्तार किया। मौके पर आरोपी के कब्जे से सट्टे के नंबरों की पर्ची व दाव पर लगी 2480 रूपए की नगदी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में गेम्बलिग एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया। वही थाना समालखा पुलिस ने गांव राक्सेडा में अड्डे के नजदीक गली में अवैध कच्ची शराब के साथ राक्सेडा निवासी जगीर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 8 बोतल अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा