पलवल : नया भारत व नया हरियाणा लिख रहा विकास के नये आयाम : कृष्णपाल गुर्जर
पलवल, 18 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व हरियाणा प्रदेश विकास के नए आयाम कायम कर रहा है। उन्होंने घोषणा की कि पलवल को जल्द ही मेट्रो की सौगात दी जाएगी, जिसका काम वर्ष-2026
में ही शुरू करवाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री आज पलवल की अनाज मंडी में आयोजित नव मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता के अटूट विश्वास के बूते ही केंद्र व प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। सरकार का एक ही लक्ष्य है कि अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति का कल्याण किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया भारत संकट में जीवन का अहसास कराता है। कोरोना काल व यूक्रेन युद्ध तथा हर संकट के समय में मोदी के नेतृत्व में देश के नागरिकों की रक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि मोदी के नये भारत में कोई व्यक्ति बिना उपचार व दवाई के नहीं रहता। करीब दस करोड़ बहनों के लिए शौचालय बनवाये गये हैं। कोई बिना मकान नहीं, कोई बिना एलपीजी गैस के नहीं है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिना सिफारिश के योग्य युवाओं को नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि 35 हजार करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम-फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड ट्रेन की सौगात मिलेगी। आने वाले समय में इतना विकास किया जाएगा कि किसानों को खूब लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, होडल के विधायक श्री हरेंद्र सिंह, एनआईटी फरीदाबाद के विधायक श्री सतीश फागना, बडखल के विधायक श्री धनेश अदलखा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

