सोनीपत में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अधिसूचना जारी

 | 
सोनीपत में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अधिसूचना जारी


सोनीपत, 5 सितंबर (हि.स.)। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार

ने विधानसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर सोनीपत जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में अधिसूचना

जारी की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा के सदस्यों के निर्वाचन के लिए 05

सितम्बर से 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन प्रातः 11 बजे से दोपहर

3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग या सहायक रिटर्निंग अधिकारी को सौंपे जा सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गन्नौर, राई, खरखौदा

(अ.जा.), सोनीपत, गोहाना और बरोदा विधानसभा क्षेत्रों के लिए लघु सचिवालयों में नामांकन

स्थल निर्धारित किए गए हैं। नामांकन पत्र प्राप्त करने और जमा करने की प्रक्रिया इन

स्थलों पर की जाएगी। नामांकन पत्रों की जांच 13 सितम्बर को होगी, और अभ्यर्थिता

वापस लेने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर निर्धारित की गई है। मतदान 5 अक्तूबर को सुबह

07 बजे से शाम 06 बजे तक किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना