home page

नारनौलः पटेल ने संगठित भारत की कल्पना को किया साकारःकंवर सिंह यादव

 | 
नारनौलः पटेल ने संगठित भारत की कल्पना को किया साकारःकंवर सिंह यादव


-खिलाड़ियों के साथ दौड़े विधायक कंवर सिंह यादव व पुलिस अधीक्षक

नारनाैल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिला स्तर पर नारनौल आईटीआई मैदान से नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम तक गुरूवार को हुई रन फॉर यूनिटी में महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने भी दौड़ लगाई।

पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के साथ-साथ विधायक कंवर सिंह यादव ने आईटीआई मैदान से स्टेडियम तक लगभग 4.5 किलोमीटर लंबे इस रूट पर समापन तक अपनी गाड़ी को छोड़कर खिलाड़ियों के साथ दौड़ लगाई।

समापन तक विधायक को दौड़ता देख खिलाड़ियों में भी जोश बना रहा। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर जिला प्रशासन एवं खेल विभाग की ओर से आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

पूर्व मंत्री एवं नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव तथा महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने विजेताओं को शील्ड देकर सम्मानित किया। लड़कियों में भांडोर नीची की किरण सुपुत्री आनंद तथा बलायचा की मेघा सुपुत्री दिनेश संयुक्त रूप से प्रथम रहीं। दूसरे स्थान पर महेंद्रगढ़ की प्रांजल सुपुत्री राहुल तथा हिमांशी सुपुत्री राजेश सोनी तीसरे स्थान पर रहीं।

इसी प्रकार लड़कों में प्रथम स्थान पर केशव नगर नारनौल के रितिक सुपुत्र देवेंद्र, दूसरे स्थान पर नारनौल के नितिन सुपुत्र विजय तथा तीसरे स्थान पर नारनौल के अमित सुपुत्र हरि सिंह रहे। इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, बीजेपी के जिला प्रधान दयाराम यादव, जेपी सैनी व सरिता जांगिड़ आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला