नारनौल: हरियाणा हेल्थ हब बनने की राह पर अग्रसर: आरती सिंह राव
नारनौल, 21 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश के स्वास्थ्य बजट का एक-एक पैसा जनता की भलाई और अत्याधुनिक सुविधाओं पर खर्च किया जा रहा है। हरियाणा अब हेल्थ हब बनने की राह पर तेजी से अग्रसर है। स्वास्थ्य मंत्री बुधवार को अटेली हलके के गांवों में विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यस के मौके पर जनसभाओं को संबोधित कर रही थीं।
इस दौरान उन्होंने लगभग तीन करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने गांव सराय, सुरानी और गुजरवास को आठ–आठ लाख रुपये तथा छापड़ा सलीमपुर और खोड़ के विकास के लिए 10–10 लाख रुपये की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरियावास मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के 68 पदों के लिए साक्षात्कार चल रहे है 21 और 22 जनवरी दो दिन के लिए इंटरव्यू चलेंगे। बिजली की समस्या से निजात के लिए फाइल एनओसी के लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट दिल्ली भेज रखी है फाइनल अप्रूवल आते ही बिजली की समस्या से निजात मिल जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और मूलभूत सुविधाओं को हर घर तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है। चुनाव के दौरान किए गए सभी वादों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। इस मौके पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष डा यतेंद्र राव, मुख्य चिकित्सक अधिकारी डा अशोक कुमार, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. शशिबाला, एसएमओ डॉ. विजय, ब्लॉक समिति चेयरमैन जयप्रकाश, सराय के सरपंच नरेंद्र, सुरानी की सरपंच पूजा देवी, छापड़ा सलीमपुर की सरपंच एकता यादव, खोड़ की सरपंच नुपूर, गुजरवास की सरपंच वर्षा रानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

