home page

नारनौल में प्लास्टिक प्रतिबंध पर सख्ती, तीन दुकानदारों पर 26 हजार जुर्माना

 | 
नारनौल में प्लास्टिक प्रतिबंध पर सख्ती, तीन दुकानदारों पर 26 हजार जुर्माना


नारनौल, 21 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नारनौल एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्लास्टिक वस्तुओं पर पूर्ण प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया।

निरीक्षण के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 26 हजार रुपये के चालान काटे।

अधिकारियों ने दुकानदारों व व्यापारियों को प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। साथ ही संबंधित दुकानदारों को भविष्य में एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं का प्रयोग न करने की सख्त हिदायत दी गई।

विजय चौधरी क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण, मानव स्वास्थ्य व पशुओं के लिए अत्यंत हानिकारक है। इसे रोकने के लिए जनभागीदारी बेहद आवश्यक है।

उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे कपड़े, जूट या कागज से बने वैकल्पिक थैलों का प्रयोग करें व ग्राहकों को भी प्रेरित करें। नप व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रहेंगे और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला