home page

सोनीपत: सब्ज़ी मंडी के स्थानांतरण से शहर में लगने वाले जाम से मिलेगी राहत: निखिल मदान

 | 
सोनीपत: सब्ज़ी मंडी के स्थानांतरण से शहर में लगने वाले जाम से मिलेगी राहत: निखिल मदान


सोनीपत, 19 जनवरी (हि.स.)। विधायक

निखिल मदान ने नई अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में सब्ज़ी मंडी के स्थानांतरण

को लेकर सोनीपत फल एवं सब्ज़ी कमीशन एजेंट एसोसिएशन तथा जिला व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों

के साथ सोमवार को बैठक की। बैठक में मंडी को नई अनाज मंडी के पीछे स्थानांतरित करने

से जुड़े विभिन्न पहलुओं और व्यापारियों की मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई।

विधायक

निखिल मदान ने कहा कि सब्ज़ी मंडी के स्थानांतरण से शहर में लगने वाले यातायात जाम

से राहत मिलेगी। वर्तमान मंडी के आसपास स्थित रिहायशी क्षेत्रों में सफाई, जल निकासी

और सीवरेज व्यवस्था में भी सुधार होगा। नई सब्ज़ी मंडी में व्यापारियों और आढ़तियों

को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे कारोबार को गति मिलेगी। बैठक

के दौरान व्यापारियों और आढ़तियों ने ज्ञापन सौंपते हुए अपनी प्रमुख मांगें रखीं। इनमें

पुरानी मंडी में कार्यरत सभी पात्र दुकानदारों को आरक्षित मूल्य पर पुरानी नीति के

तहत दुकान आवंटित करने, सभी दुकानों का आवंटन ड्रॉ के माध्यम से करने, नई मंडी का स्तर

सड़क से नीचे होने के कारण बेसमेंट और फ़र्श स्तर ऊंचा करने की अनुमति देने की मांग

शामिल रही। इसके अलावा नकद भुगतान में असमर्थ दुकानदारों को सरकारी नीति के अनुसार

किस्तों पर दुकान देने तथा पूर्व में आवेदन न कर पाने या पात्रता में कमी रह जाने वाले

दुकानदारों के मामलों में सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लेने की मांग भी उठाई गई।

विधायक

निखिल मदान ने आश्वासन दिया कि व्यापारियों और आढ़तियों की सभी मांगों को सरकार के

समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उच्च अधिकारियों से मिलकर सब्ज़ी मंडी को

नई जगह स्थानांतरित करने की कार्रवाई को शीघ्र मंजूरी दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

बैठक में मार्केट कमेटी और व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना