यमुनानगर:लापता बुजुर्ग का शव ताजेवाला नहर में मिला, जांच में जुटी पुलिस
यमुनानगर, 21 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले के जगाधरी थाना क्षेत्र से मंगलवार को लापता हुए 72 वर्षीय बुजुर्ग का शव बुधवार को ताजेवाला नहर से बरामद किया गया। शव पानी में तैरता देखे जाने के बाद आसपास के क्षेत्र में सूचना फैली, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया गया।
सूचना मिलने पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां शव की पहचान सत्संग विहार कॉलोनी, जगाधरी निवासी तारा सिंह के रूप में की गई। इसके पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नहर से बाहर निकलवाया और एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल यमुनानगर की मोर्चरी में भिजवाया। वहां शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार तारा सिंह मूल रूप से गांव भंभौल, थाना छप्पर के रहने वाले थे और वर्तमान में जगाधरी की सतसंग विहार कॉलोनी में निवास कर रहे थे। वह मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एक परिचित के घर जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। परिजनों द्वारा तलाश के बाद भी कोई जानकारी न मिलने पर जगाधरी सिटी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
परिजनों ने बताया कि तारा सिंह लंबे समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और उनका उपचार चल रहा था। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

