सोनीपत: नरेश की हत्या में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 | 
सोनीपत: नरेश की हत्या में मुख्य आरोपी गिरफ्तार


सोनीपत, 5 सितंबर (हि.स.)। जिले के थाना सदर सोनीपत की पुलिस टीम ने गाँव बाघडू

के शराब ठेके के पास तेजधार हथियार से युवक की हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी

को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोमबीर उर्फ पेटला, निवासी बाघडू, को पुलिस ने हिरासत में

लिया है।

शिकायतकर्ता जितेंद्र, निवासी बाघडू, ने 26 अगस्त को

थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 25 अगस्त की रात जितेंद्र अपने साथी नरेश के

साथ गाँव के शराब ठेके पर मौजूद थे। वहीं, सोमबीर उर्फ पेटला और धनपत भी शराब पी रहे

थे। इसी दौरान सोमबीर और नरेश के बीच झगड़ा हो गया, जिसे जितेंद्र ने शांत करवाया।

कुछ देर बाद, सोमबीर, कर्मवीर और धनपत ने जान से मारने

की नीयत से नरेश और जितेंद्र पर हमला कर दिया। इस दौरान सोमबीर ने नरेश की गर्दन पर

वार कर उसकी हत्या कर दी। साथ ही, जितेंद्र पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया और भाग

गए।

इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत थाना सदर में केस

दर्ज किया गया था। पुलिस ने पहले ही आरोपी धनपत को गिरफ्तार कर लिया था, और अब मुख्य

आरोपी सोमबीर गुरुवार को पकड़ लिया गया है। सोमबीर को न्यायालय में पेश कर दो दिन के

पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना