यमुनानगर: दीपावली पर रही मेड इन इंडिया की धूम, लोगों ने की जमकर खरीददारी
यमुनानगर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। दिपावलीपर जिले के मुख्य बाजार सजे रहें। लोगों ने भी जमकर खरीदारी की। इस बार मेड इन इंडिया के उत्पादाें की मांग रही।दुकानों के बाहर सामान लगा ग्राहकों को आकर्षित किया गया। रंग-बिरंगी झालर, कंडील, एलईडी बल्व सहित तरह-तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान दीपावली पर बिकने के लिए बाजार में पहुंचा। सजावटी सामान की भी जमकर बिक्री हो रही है।
बुधवार को दीपावली पर बाजार में भारी भीड़ रही। लोगों ने जमकर खरीदारी की। इसके चलते जाम के भी हालात बने रहे। त्योहारी सीजन में मूर्ति बाजार में मेड इन इंडिया का जलवा रहा है। इस बार मेड इन चाइना की चमक फीकी रही । व्यापारियों ने बताया कि सजावटी मूर्तियां मंगाई गई हैं। जो खरीदारों को काफी पसंद आ रही हैं। बाजार में तीन से चार इंच की गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति सबसे कम दाम 50 रुपये में बिक रही है। दिल्ली से मंगाई गई मूर्तियां काफी आकर्षक रही।
मूर्ति विक्रेता राजेश का कहना है कि अलग-अलग मूर्तियों और आकार के अनुरूप कीमत है। साथ ही अधिकांश मूर्ति स्वदेशी हैं, चाइना का माल नहीं है। रंग-बिरेंगे फूल, असली फूलों को मात दें रहे है। दिवाली पर घरेलू साज-सज्जा के लिए बाजार में तरह-तरह के आर्टिफिशियल फूल आए हैं। जो विभिन्न रंगों में और कई प्रकार की डिजाइन में हैं। इनमें गुलाब से लेकर विदेशी फूलों तक के गुच्छे हैं। वहीं प्रशासन की और से शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अधिक संख्या में पुलिस कर्मियों को लगाया गया ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। जिला प्रशासन की और से भी प्रदूषण रहित पटाखों की बिक्री के लिए विक्रेताओं को कड़े निर्देश दिए गए है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग