राेहतक: एएसआई आत्महत्या केस में मांगे पूरी नहीं होने पर खाप पंचायतें नाराज
मुख्यमंत्री से मिलने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का किया गठन
रोहतक, 14 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात एएसआई संदीप लाठर आत्महत्या मामले में रविवार को रोहतक में खाप पंचायत हुई, जिसमें सरकार द्वारा मानी गई मांगे पूरी नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की गई और साथ ही मुख्यमंत्री से मिलने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया। मुख्यमंत्री ने परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने व संदीप को शहीद का दर्जा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक एक भी मांग पूरी नहीं हुई है, जिससे परिवार में सरकार के खिलाफ रोष है।
एएसआई संदीप लाठर के ममेरे भाई संजय देशवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात करके संदीप को शहीद का दर्जा देने को लेकर बात की गई थी। इस मामले में सीएम ने आश्वासन दिया था कि शहीद का दर्जा देने को लेकर अधिकारियों की टीम काम कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया। साथ ही मुख्यमंत्री ने संदीप की पत्नी संतोष को नौकरी देने की बात कही थी, वह मांग भी अभी तक पूरी नहीं की गई है। इन दोनो मांगों को लेकर खाप पंचायत में चर्चा हुई है, जिसमें 11 सदस्यीय कमेटी का गठन कर मुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया है।
दरअसल एएसआई संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को गांव लाढोत से धामड रोड पर बने अपने मामा के खेतो में बने कोठडे की छत पर जाकर सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड से पहले संदीप ने एक वीडियों रिकार्ड किया और चार पेज का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें आईपीएस वाई पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ने परिजनों को संदीप की पत्नी को नौकरी देने का आश्वासन भी दिया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

