home page

जींद : भाजपा का नहीं है अधिकारियों पर कोई कंट्राेल : दिग्विजय चौटाला

 | 
जींद : भाजपा का नहीं है अधिकारियों पर कोई कंट्राेल : दिग्विजय चौटाला


जींद, 5 दिसंबर (हि.स.)। जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा में अधिकारियों पर सरकार का कोई नियंत्रण दिखाई नही देता है। इसी कारण प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में नई सरकार बनने के बावजूद धरातल पर कोई बदलाव नजर नही आ रहा है। क्योंकि पूरे सिस्टम पर अब भी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की छाप दिखती है।

जेजेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला शुक्रवार को जुलाना के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद जेजेपी ने गठबंधन का प्रस्ताव सबसे पहले कांग्रेस को दिया था लेकिन कांग्रेस ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नही किया। कांग्रेस चाहती थी कि वह किसी के साथ हाथ मिलाए और ऐसे ही रहें। दिग्विजय ने कहा कि जेजेपी ने अपने कार्यकाल में विकास को प्राथमिकता दी और प्रदेशभर में सड़क, शिक्षा, खेल व स्वास्थ्य क्षेत्र में अनेक कार्य किए लेकिन कम सीटों के कारण पार्टी दबाव बनाकर बड़ी नीतियों को लागू नहीं करवा सकी।

उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ जाने के फैसले को जनता ने भले ही नकार दिया हो लेकिन यह भी सच है कि कांग्रेस के 37 विधायक होने के बावजूद वे आजतक जनता की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। दिग्विजय ने आरोप लगाया कि विपक्ष की भूमिका निभाने में कांग्रेस विफल रही है। जबकि जेजेपी के कार्यकर्ता लगातार जनता की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं और संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी हमेशा जमीन से जुड़े मुद्दों पर लड़ती रही है और आगे भी जनता की आवाज बनने से पीछे नहीं हटेगी। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी अपने आठवें स्थापना दिवस का आयोजन सात दिसंबर को जुलाना में करेगी। इस कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारी पूरी की जा चुकी है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा