सिरसा: किसान के इच्छा मृत्यु प्रकरण की जांच को उपायुक्त ने बतनाई जांच कमेटी
सिरसा, 21 जनवरी (हि.स.)। सिरसा जिले के गांव कालुआना निवासी एक किसान द्वारा उपायुक्त को इच्छा मृत्यु कार्यक्रम में आमंत्रित करने के मामले में सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की।
उपायुक्त के आदेश पर डबवाली के एसडीएम अर्पित संगल, डीआरओ सिरसा व डीएसपी डबवाली को शामिल किया गया है। किसान ओमप्रकाश पुत्र रामजीलाल को जांच कमेटी के सम्मुख पेश होकर अपना पक्ष रखने और साक्ष्य पेश करने के लिए सूचित किया गया है। उल्लेखनीय है कि ओमप्रकाश की ओर से भ्रष्टाचार से तंग आकर इच्छा मृत्यु की इजाजत राष्ट्रपति से मांगी गई थी। बीते मंगलवार काे किसान ओमप्रकाश ने उपायुक्त को इच्छा मृत्यु कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया था। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मामला संज्ञान में आते ही किसान की समस्या का निदान करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त की पहल से किसान को राहत मिलने की आस जगी है। पीडि़त किसान ने अधिकारियों पर उसकी जमीन की गलत तरीके से रजिस्ट्री करने के आरोप लगाए थे। किसान ओमप्रकाश ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उनके खेत में जाने के लिए रास्ता और पानी के लिए नाली भी नहीं छोड़ी। इंसाफ के लिए किसान पिछले पांच साल से संघर्ष कर रहा है। उसकी किसी ने सुनवाई नहीं की। आखिरकार उसने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

