home page

हमारी संस्कृति पर कोई प्रहार करने का प्रयत्न करेगा तो उचित उत्तर मिलेगा: डॉ. सुरेन्द्र जैन

 | 
हमारी संस्कृति पर कोई प्रहार करने का प्रयत्न करेगा तो उचित उत्तर मिलेगा: डॉ. सुरेन्द्र जैन


रोहतक, 21 जनवरी (हि.स.)। एलपीएस बोसार्ड में विश्व हिन्दु परिषद द्वारा धर्म रक्षा निधि विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता परिषद के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने कहा कि भारतीय संस्कृति आत्मवत सर्वभूतेषु कि संस्कृति है, जो सभी को स्वीकार करती है, लेकिन हमारी संस्कृति पर कोई प्रहर करने का प्रयत्न करेगा तो हिन्दू समाज उसका उचित उत्तर भी देगा।

इस अवसर पर एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने कहा कि भारत की संस्कृति की पूरे विश्व में अलग पहचान है। उन्होंने युवा पीढ़ी और मातृशक्ति को हिन्दुत्व कार्य में आगे आने के का आह्वान किया। इस अवसर पर विश्व हिन्दु परिषद द्वारा बोसार्ड के एमडी राजेश जैन को सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर राजीव मलिक, राधेश्याम, महेंद्र, चरण जीत, श्रवण केशव, कमल, सुन्दर, कमल सुनेजा, रविकांत, सरोज ने भी अपने विचार सांझा किए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल