home page

हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना की तीसरी किस्त जारी, मुख्यमंत्री बोले- अब तक 441 करोड़ रुपये दिए

 | 
हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना की तीसरी किस्त जारी, मुख्यमंत्री बोले- अब तक 441 करोड़ रुपये दिए


चंडीगढ़, 17 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में शुरू की गई लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत शनिवार को राज्य की आठ लाख 63 हजार 918 महिलाओं के खाते में सीधे 181 करोड़ रुपये डाले। यह धनराशि तीसरी किश्त के रूप में दी गई है।

मुख्यमंत्री सैनी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि आज जारी की गई धनराशि को मिलाकर अब तक महिलाओं के खाते में 441 करोड़ रुपये की धनराशि जारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने पिछले साल 25 सितंबर को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरूआत की थी। 31 दिसंबर तक इस योजना के तहत नौ लाख 98 हजार 650 महिलाओं ने आवेदन किया। इसकी जांच के बाद आठ लाख 63 हजार 918 महिलाएं पात्र पाई गईं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले दिनों इस योजना में कई तरह के बदलाव करके कई नई श्रेणियों को जोड़ा गया है। इसके बाद करीब एक लाख महिला लाभार्थी बढ़ी हैं। उन्होंने बताया कि फरवरी 2026 से लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1100 रुपये की राशि जाएगी। एक हजार रुपये की धनराशि सरकार की ओर से आरडी (आवर्ती जमा) या एफडी (सावधि जमा) में जमा करवाई जाएगी। इस एकत्र राशि को ब्याज समेत महिला को दिया जाएगा।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा