home page

सीएम विंडो पर अब तक आई 14 लाख 82 हजार शिकायतें: नायब सैनी

 | 

चंडीगढ़, 15 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को बताया कि आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से 25 दिसंबर, 2014 को सीएम विंडो पोर्टल की शुरुआत की गई थी। अब तक इस पोर्टल पर कुल 14 लाख 82 हजार 924 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 14 लाख 12 हजार 136 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि सरकार जनसमस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

मुख्यमंत्री ने ये जानकारी चंडीगढ़ स्थित अपने निवास में प्रदेश के सभी जिलों से आए सीएम विंडो से एमिनेंट पर्सन के साथ संवाद के दौरान दी। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो पर दर्ज होने वाली प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जाए। इससे जुड़े प्रबुद्धजनों की जिम्मेदारी है कि वे इन शिकायतों को विश्वास और पारदर्शिता के साथ देखकर उनके समाधान में सक्रिय योगदान दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर सीएम विंडो को ऐसा सशक्त और भरोसेमंद सिस्टम बनाना है, जिस पर हर नागरिक को गर्व हो और उसे यह विश्वास हो कि उसकी शिकायत का समयबद्ध और प्रभावी समाधान निश्चित रूप से होगा। इस विश्वास के कायम रहने से प्रशासनिक तंत्र भी और अधिक निष्ठा एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करेगा।

मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि जिला स्तर पर शिकायतों के प्रभावी निपटारे के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदेशभर में आयोजित इन शिविरों में अब तक 1 लाख 47 हजार 299 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 1 लाख 19 हजार 597 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है, जबकि शेष शिकायतों पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा