home page

हरियाणा : भाजपा विधायक दल की बैठक 27 काे, बजट व निकाय चुनाव पर हाेगा मंथन

 | 

चंडीगढ़, 21 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने नए बजट की तैयारी तथा भविष्य में हाेने जा रहे निकाय चुनाव पर मंथन के लिए 27 जनवरी को विधायक दल की बैठक बुला ली है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद रहेंगे। बैठक को लेकर सभी विधायकों को सूचित कर दिया गया है। इस बैठक में फरवरी में शुरू होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के अलावा कई संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा होगी।

विधायकों को मुख्यमंत्री यह निर्देश देंगे कि वे अपने हलकों की जरूरतों के हिसाब से बजट में सुझाव दें ताकि उन्हें बजट में शामिल किया जा सके। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार का अगले एक साल का रोडमैप रखेंगे। साथ ही, विधायकों के साथ चालू विकास परियोजनाओं, मुख्यमंत्री की घोषणाओं, बजट घोषणाओं के अलावा केंद्र से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर भी विधायकों के साथ चर्चा करेंगे। फील्ड में चल रहे विकास कार्यों पर विधायकों से रिपोर्ट ली जाएगी ताकि उनमें आ रही कमियों, अड़चनों व परेशानियों को दूर किया जा सके। बजट घोषणाओं को लेकर मुख्यमंत्री विभागों के प्रशासनिक सचिवों को भी सख्त निर्देश दे चुके हैं।

हरियाणा में मंगलवार की रात निकाय चुनावों को मंजूरी दे दी गई है। अब राज्य चुनाव आयोग किसी भी समय चुनाव का ऐलान कर सकता है। ऐसे में इस बैठक में चुनाव वाले क्षेत्रों से संबंधित विधायकों की डयूटियां लगाई जाएंगी। शहरी क्षेत्रों के विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री द्वारा रिपोर्ट ली जाएगी। निकाय चुनाव को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस की सक्रियता को देखते हुए विधायक दल की बैठक में चुनाव की रणनीति भी तैयार की जाएगी। इसके बाद 29 जनवरी को सांसदों व विधायकों के साथ प्री-बजट चर्चा को लेकर भी 29 जनवरी को पंचकूला में बैठक होगी। इस बैठक में सभी दलों के सांसदों-विधायकों को बुलाया जाएगा ताकि वे अपने सुझाव दे सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा