हिसार के लुवास ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर रचा इतिहास
‘युवा वैज्ञानिक’ व ‘श्रेष्ठ प्रस्तुति’ पुरस्कारों से नवाज़े
गए वैज्ञानिक एवं छात्र
हिसार, 11 दिसंबर (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
हिसार ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उत्कृष्टता साबित करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल
की है। विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ. अनिका मलिक धुंधवाल को भुवनेश्वर में आयोजित
द्वितीय अंतरराष्ट्रीय विस्तार शिक्षा कांग्रेस 2025 में युवा वैज्ञानिक पुरस्कार और
सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
डॉ. अनिका ने ‘सतत भविष्य के लिए पशुधन प्रथाओं में क्रांति लाना’ विषय पर प्रस्तुतीकरण
किया, जिसमें जलवायु-अनुकूल पोषण, पुनर्योजी चराई, डिजिटल तकनीकों और कल्याण-केंद्रित
प्रथाओं के माध्यम से उत्सर्जन घटाकर उत्पादकता बढ़ाने के नवाचार प्रस्तुत किए। यहां
पर 300 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने उनकी प्रस्तुति में गहरी
रुचि दिखाई।
विभाग के स्नातकोत्तर छात्रों ने भी सम्मेलन में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्ज
कराया, जिसमे डॉ. कीर्ति को ‘इको स्मार्ट लाइवस्टॉक–सतत विकास के साथ प्रौद्योगिकी का संतुलन’ विषय पर सर्वश्रेष्ठ
पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार मिला व डॉ. आस्तिक कादियान को ‘जिम्मेदार पर्यावरणीय सहभागिता
के लिए डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना’ विषय पर उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति
पुरस्कार प्रदान किया गया।
कुलपति प्रो. डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने गुरुवार काे विजेता टीम से भेंट कर उन्हें बधाई
देते हुए कहा कि हमारे वैज्ञानिकों और शोधार्थियों की यह अभूतपूर्व सफलता लुवास की
अनुसंधान उत्कृष्टता और नवाचार क्षमता का प्रमाण है। इन उपलब्धियों ने विश्वविद्यालय
को वैश्विक मंच पर नई पहचान दी है। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है और भविष्य में
और ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा भी।
पशुचिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मनोज रोज़, छात्र कल्याण निदेशक
डॉ. संदीप गुप्ता तथा विस्तार शिक्षा निदेशक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. गौतम ने भी विजेताओं
को बधाई देते हुए इसे विश्वविद्यालय के लिए गौरवशाली उपलब्धि बताया। जनसम्पर्क अधिकारी
डॉ. निलेश सिन्धु ने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की बढ़ती प्रतिष्ठा और अनुसंधान
में उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाती है और यह हमारे प्रदेश के लिए भी गौरव का विषय है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

