नर्सरी कक्षा के बच्चों का भी एमआईएस पोर्टल पर जनरेट हो रजिस्ट्रेशन नंबर
हरियाणा सरकार ने निजी स्कूल संचालकों की मांग
चंडीगढ़, 6 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के प्राइवेट स्कूल संघ ने नर्सरी कक्षा के बच्चों का भी एमआईएस पोर्टल पर स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट करने का ऑप्शन देने की मांग करते हुए शिक्षा निदेशक को एक पत्र लिखा है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने रविवार को बताया कि प्राइवेट स्कूलों में एमआईएस पोर्टल पर ऑनलाइन एडमिशन बाल वाटिका थर्ड से आरंभ होते हैं, जिनकी उम्र साढ़े चार वर्ष होती है। उनका ऑनलाइन पोर्टल पर स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट होता है, लेकिन नर्सरी कक्षा यानी तीन से चार वर्ष के बच्चे का एमआईएस पोर्टल पर एसआरएन जनरेट नहीं होता है।
नि:शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के सेक्शन 12(1)(सी) के प्रावधान अनुसार मान्यता प्राप्त स्कूलों को अपने विद्यालय की एंट्री लेवल कक्षा में कुल दाखिल सीटों की 25 फीसदी सीटें दिखानी अनिवार्य हैं। अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में एंट्री कक्षा नर्सरी से शुरू होती है जिसमें तीन से चार वर्ष तक के बच्चे का दाखिला किया जाता है लेकिन इस उम्र के बच्चों का एमआईएस पोर्टल पर स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट का कोई फीचर नहीं दिया गया है। इसलिए इनका दाखिला ऑनलाइन ही किया जाता है।
प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा ने मांग की है कि तीन से चार वर्ष (नर्सरी कक्षा) के बच्चों को भी पोर्टल पर ऑनलाइन करने के लिए एमआईएस पर स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट करने के लिए ऑप्शन दिया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा