रोहतक में बनेगा हरियाणा का पहला विश्व स्किल रिर्सोस लैब सेंटर:जयंत चौधरी
रोहतक, 21 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने जाट शिक्षण संस्थान में दीनबंधु सर चौधरी छोटूराम की 145वीं जयंती समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त करते हुए कहा कि देश में पांच व उतर भारत में दो विश्व स्किल रिर्सोस लैब सेंटर बनाए जाएंगे, जिसमें एक बड़ौत में और दूसरा रोहतक की जाट शिक्षण संस्था में बनाया जाएगा। इससे हरियाणा के लोगो को लाभ मिलेगा। जयंत चौधरी ने कहा कि आज बहुत बडा दिन है और आज ही स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सालाना बैठक में वर्ल्ड इकोनोमिक को लेकर एमओयू हुआ है। इस दावोस का रास्ता भी रोहतक से होकर गुजरा है। उन्होंने कहा कि इस एमओयू से भारत देश को विकसित बनने में काफी सहयोग मिलेगा।
साथ ही उन्होंने रोहतक से अपना रिश्ता बताते हुए कहा कि राजनीति में सक्रिय होने के बाद वह रोहतक में पहली बार आए है और आज उनके लिए बहुत खुशी का पल भी है, क्योकि मुझ से पहले मेरे स्व. दादा एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व उनके पिता स्व. अजीत सिंह का भी रोहतक से पुराना लगाव रहा है।
इससे पहले केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सर छोटूराम के समाधी स्थल पर पहुंच कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समारोह में लोकसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने केन्द्रीय मंत्री जयंती चौधरी का रोहतक पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया और अपने पारिवारिक संबंध भी बताए। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री द्वारा हरियाणा को दी गई बड़ी सौगात देने पर आभार पर व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही इस घोषणा को अमलीजामा पहनाएगी। साथ ही सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जयंत चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री चरणसिंह की तीसरी पीढी है और वे भी अपने बुजुर्गो के दिखाए मार्ग पर अग्रसर है, जोकि अपने आप में एक मिशाल है। जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी व सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विधायक बलराम दांगी, पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी, जस्सी पेटवाड़, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा,चक्रवर्ती शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

