home page

बजट से पहले शहरों की समस्याएं जानेंगे मुख्यमंत्री

 | 

नगर निकायों को तैयार रहने के निर्देश, एजेंडा भेजा गया

चंडीगढ़, 20 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आगामी बजट पेश करने से पहले शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों की समस्याओं को जानेंगे। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शहरी स्थानीय निकायों की एक अहम समीक्षा बैठक होने जा रही है। मुख्यालय स्तर से प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पालिकाओं के अधिकारियों को मंगलवार को पत्र जारी कर बैठक के लिए तैयार रहने के निर्देश दे दिए गए हैं।

शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि बैठक की सूचना अलग से दी जाएगी, लेकिन सभी आयुक्तों और जिला नगर आयुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तय एजेंडे के अनुसार पूरी तैयारी और अद्यतन रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित हों। इसके साथ ही बैठक का विस्तृत एजेंडा भी अधिकारियों को पहले ही भेज दिया गया है, ताकि चर्चा तथ्यपरक और परिणामोन्मुख हो सके।

प्रस्तावित बैठक को बजट निर्माण की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण चरण माना जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि आगामी बजट तैयार करने से पहले शहरी क्षेत्रों की वास्तविक जरूरतों, चुनौतियों और संभावनाओं को सीधे फील्ड से समझा जाए।

बैठक के दौरान नगर निकाय अधिकारी मुख्यमंत्री के समक्ष यह रखेंगे कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण के बीच शहरों को किन-किन बुनियादी सुविधाओं की तत्काल आवश्यकता है। पेयजल आपूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, सडक़ों की हालत, स्ट्रीट लाइट, ठोस कचरा प्रबंधन, शहरी परिवहन और नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।

शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा भेजे गए एजेंडे के अनुसार बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी होगी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री घोषणाओं और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर अधिकारियों को अद्यतन रिपोर्ट देनी होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा