सोनीपत: टेनिस प्रतियोगिता की नेशनल सीरीज़ में उपविजेता रहे हर्ष मलिक
सोनीपत, 15 दिसंबर (हि.स.)। खेल
विश्वविद्यालय हरियाणा के बीएससी खेल विज्ञान पाठ्यक्रम के छात्र हर्ष मलिक ने राष्ट्रीय
स्तर की नेशनल सीरीज़ टेनिस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 18 वर्ष से
कम आयु एकल वर्ग में उपविजेता स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 8 से 13 दिसंबर
2025 तक पंजाब के जालंधर शहर में आयोजित की गई, जिसमें देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों
ने भाग लिया।
प्रतियोगिता
के दौरान हर्ष मलिक ने लगातार मजबूत प्रदर्शन किया और कई कड़े मुकाबलों में जीत दर्ज
कर फाइनल तक पहुंचने में सफलता हासिल की। फाइनल मुकाबले में उन्होंने शानदार खेल भावना
और तकनीकी कौशल का परिचय दिया। उपविजेता बनने के साथ ही उन्होंने खेल विश्वविद्यालय
हरियाणा का नाम राष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया।
विश्वविद्यालय
लौटने के बाद हर्ष मलिक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय में मिले वैज्ञानिक
प्रशिक्षण और नियमित अभ्यास को दिया। उन्होंने टेनिस कोच शनिश मिश्रा के मार्गदर्शन
को अपनी सफलता का महत्वपूर्ण आधार बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल विश्वविद्यालय
हरियाणा में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं और खेल विज्ञान आधारित प्रशिक्षण से उन्हें प्रतियोगी
स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिला।
कुलपति
अशोक कुमार ने हर्ष मलिक को इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ी
निरंतर राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने
वाले समय में विश्वविद्यालय के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नई पहचान बनाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

