home page

गुरुग्राम: तहसील में टाइपिस्ट से नकाबपोशों ने की मारपीट, विरोध में उतरे वकील

 | 
गुरुग्राम: तहसील में टाइपिस्ट से नकाबपोशों ने की मारपीट, विरोध में उतरे वकील


-फर्रुखनगर तहसील परिसर में टाइपिस्ट पर नकाबपोशों ने किया हमला

गुरुग्राम, 8 दिसंबर (हि.स.)। जिला के खंड फर्रुखनगर तहसील परिसर में नकाबपोश युवकों ने एक टाइपिस्ट पर हमला बोल दिया। उसका सामान आदि तोड़ दिया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जाते हुए बोले कि हमें गौरी शंकर ने भेजी है। तहसील में दिन-दहाड़े इस घटना से वहां काम करने वाले टाइपिस्ट व वकीलों में रोष है। पीडि़त के साथ खड़े होकर वकीलों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह फर्रुखनगर तहसील में टाइपिस्ट अशोक कुमार काम कर रहा थी। इसी बीच करीब 10 नकाबपोश युवक हाथों में रॉड व डंडे लेकर पहुंचे। उस पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने एक के बाद एक सारा सामान तोड़ दिया। पुलिस को दी शिकायत में अशोक कुमार पुत्र हरिकिशन निवासी गांव खंडेवला ने कहा कि आरोपी ऊंची आवाज में उसे गालियां दे रहे थे। उसे धमकी दे रहे थे कि उन्हें गौरी शंकर ने भेजा है। अगर उसके बारे में कुछ भी कहा तो जान से मार देंगें। पीडि़त ने एक आरोपी की पहचान मीलू राठी के रूप में की है। पीडि़त टाइपिस्ट अशोक कुमार ने पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से वकीलों में भी गुस्सा है। तहसील वकील एसोसिएशन के प्रधान राजेश यादव (राजूपुर) ने घटना की निंदा की है। विरोध स्वरूप वकीलों ने एकत्रित होकर तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया।

एसएचओ संतोष कुमार ने दोषियों को शाम तक गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। अधिकारी के आश्वासन पर ताला खोल दिया गया।

चेतावनी दी गई कि यदि मंगलवार सुबह तक कार्रवाई नहीं हुई, तो दोबारा ताला लगाया जाएगा। घटना के विरोध में सभी वकीलों और डीड राइटरों ने एक दिन का कार्य निलंबित कर दिया, जिससे तहसील में कामकाज ठप रहा। विरोध करने वालों में एडवोकेट अमित यादव सचिव पटौदी बार, राहुल सहरावत पटौदी बार प्रधान, जीतेंद्र एडवोकेट, एडवोकेट संदीप यादव, एडवोकेट मनोज यादव , पदम एडवोकेट, एडवोकेट प्रदीप यादव, नरेश नम्बरदार, रोहतास नम्बरदार, प्रदीप यादव एडवोकेट, जौली एडवोकेट, कुलदीप एडवोकेट, तेजपाल एडवोकेट, भोला फोटो स्टेट, मनीष कुमार, अशोक सैनी, विक्की एडवोकेट, रोहित एडवोकेट, विक्की एडवोकेट, मोनू एडवोकेट, विकास एडवोकेट, विनय एडवोकेट आदि सहित काफी डीड राईटर एवं वकील मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर