home page

गुरुग्राम: ट्रैफिक रोड सेफ्टी पार्क में यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ

 | 
गुरुग्राम: ट्रैफिक रोड सेफ्टी पार्क में यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ


-25 स्कूली छात्र-छात्राओं व स्टाफ को किया जागरूक

गुरुग्राम, 5 दिसंबर (हि.स.)। यातायात पुलिस कर्मचारियों और रवि शर्मा हीरो मोटोकॉर्प द्वारा चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत शुक्रवार को क्राउन प्लाजा स्थित हीरो पार्क में यातायात नियमों की जागरुकता पाठशाला लगाई गई।

पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के निर्देशन में कार्य करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे सत्यपाल यादव की देखरेख में यह पाठशाला लगाई गई।

इस ट्रैफिक पार्क में यातायात नियमों, यातायात चिन्हों के बारे जागरुकता लाने के लिए अलग-अलग स्कूलों के छात्र,ऑटो /ई रिक्शा/टैक्सी चालक लाए जाते हैं और उनको यातायात नियमों बारे निरन्तर जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को इस ट्रैफिक पार्क में न्यू शिशु कल्यान स्कूल के 25 छात्र-छात्राओं व स्टाफ को यातायात नियमों और यातायात चिन्हों बारे जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान मौजूद 25 स्कूली छात्र-छात्राओं व स्टाफ को यातायात नियमों जैसे दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का नशा ना करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें, रॉन्ग साइड ड्राइविंग ना करें, लेन ड्राइविंग करें आदि यातायात नियमों बारे जानकारी दी गई।

इस दौरान मौजूद सभी लोगों को यह सभी जानकारियां अपने साथियों व परिवार के सदस्यों के साथ साझा करने बारे भी प्रेरित किया गया, ताकि होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

इस दौरान मौजूद सभी छात्र-छात्राओं व स्टाफ को चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ भी दिलाई गई और सडक़ हादसों में घायलों की मदद के लिए सरकार द्वारा 1.50 लाख रुपए तक कैशलैस स्कीम के बारे भी जानकारी दी गई। मौजूद सभी छात्रों को एक्सीडेंट में घायल की मदद के लिए इमरजेंसी में सीपीआर की प्रकिया के बारे मं जानकारी देकर जागरूक किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर