गुरुग्राम: दिन में चलाते थे ऑटो रिक्शा, रात को अकेले घूम या सो रहे लोगों से करते थे लूट

-लूट के दौरान एक व्यक्ति की हत्या करने वालों को काबू करके पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
-लूटपाट/छीनाझपटी करने के लिए मारपीट करके की गई थी 40 वर्षीय व्यक्ति की हत्या
गुरुग्राम, 13 अप्रैल (हि.स.)। यहां सेक्टर-14 पुलिस थाना क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने इस केस में तीन आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों ने लूटपाट करने के लिए पीडि़त व्यक्ति से मारपीट की थी, जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद इस केस में नया मोड़ आया है।
जानकारी के अनुसार छह मार्च 2025 को सेक्टर-14 पुलिस थाना में सूचना मिली थी कि बस स्टैण्ड के पास बने लोहे के फ्लाईओवर पर एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा इस सूचना पाकर पुलिस टीम सूचना में बताए गए स्थान/घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस टीम ने सीन-ऑफ-क्राइम व पुलिस अधिकारियों से घटनास्थल का निरीक्षण कराया। शव को शव गृह में भिजवाया। पुलिस टीम द्वारा मृतक की पहचान करके मृतक के परिजनों से सम्पर्क किया गया। सात मार्च 2025 को मृतक के पिता शिवनाथ सिंह ने आकर मृतक की पहचान अपने बेटे जितेन्द्र सिंह (40) निवासी हमीरपुर सौमवशी अलीगढ़ अमृतपुर फरुखाबाद उत्तर-प्रदेश के रूप में की। उन्होंने बताया कि उसका बेटा जितेन्द्र सिंह करीब साढ़े तीन साल से शराब के नशे के कारण घर से आकर गुरुग्राम में घुमता-फिरता था। शराब का नशा करने, भूख-प्यास व सर्दी के कारण ही इसके बेटे की मृत्यु हुई है। उन्होंने अपने तौर पर अच्छे से तसल्ली कर ली है। इसके बेटे की मौत में किसी का कोई कसूर नहीं है।
चार अप्रैल 2025 को पुलिस टीम द्वारा मृतक जितेन्द्र सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली, जिसमें खुलासा हुआ कि मृतक जितेंद्र के साथ मारपीट की गई।
मारपीट के बाद उसकी हत्या की गई। पुलिस ने इस केस में हत्या की धारा जोडक़र आरोपियोंं की तलाश शुरू की। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि जितेंद्र की हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान अनुराग निवासी गांव बलारपुर पोस्ट मलकापुर जिला कनौज (उत्तर-प्रदेश), मोहित मिश्रा निवासी गांव महेन्द्र पोस्ट ऑफिस मुडिय़ारी जिला बलिया (उत्तर-प्रदेश) व विकास उर्फ दुर्लभ निवासी करमेघ थाना लालमनिया जिला मधुबनी (बिहार) के रूप में हुई। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वे ऑटो रिक्शा चलाते हैं। रात के समय ऐसे व्यक्ति की तलाश करते हैं जो अकेला घूमता हो या सो रहा हो। उससे उसका सामान छीन लेते हैं। जितेंद्र से भी उन्होंने बैग छीनने की कोशिश की थी, लेकिन उसकी नींद खुल गई। इसी बीच उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया। जिसमें मारपीट के दौरान जितेंद्र की मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर