home page

गुरुग्राम:नशा की पूर्ति के लिए चोरी करने का आरोपी काबू

 | 
गुरुग्राम:नशा की पूर्ति के लिए चोरी करने का आरोपी काबू


-कब्जा से चोरी की की तीन बाइक, एक मास्टर चाबी, एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद

गुरुग्राम, 21 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने चोरी की बाइक पर सवार एक आरोपी को अवैध हथियार समेत नाकेबंदी करके काबू किया। आरोपी के कब्जा से चोरी की की तीन बाइक, एक मास्टर चाबी, एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद चोरी के तीन केसों का खुलासा हुआ है।

जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर-39 गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के से एक सूचना मिली कि एक युवक चोरी की हुई बाइक व अवैध हथियार सहित मार्बल मार्केट सेक्टर-34 गुरुग्राम के क्षेत्र में घूम रहा है। अपराध शाखा की पुलिस टीम इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सुभाष पार्क हीरो होंडा चौक से सेंट्रल पार्क जाने वाले रास्ते पर पहुंची। वहां पर पुलिस टीम को एक युवक बिना नंंबर प्लेट की बाइक पर बैठा मिला। वह पुलिस टीम को आता देखकर बाइक स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा तो पुलिस टीम द्वारा उसे वहीं पर काबू कर लिया। आरोपी की पहचान शराफत (उम्र-25 वर्ष) निवासी गांव मलाब फतेहपुर, जिला नूंह के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने युवक से बाइक के कागजात मांगने पर बताया कि यह बाइक उसने बादशाहपुर से चोरी की थी। पुलिस टीम द्वारा जब उस युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जा से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व एक मास्टर चाबी बरामद हुई। आरोपी के कब्जा से अवैध हथियार व चोरी की बाईक बरामद होने पर उसके खिलाफ पुलिस थाना सदर में केस दर्ज किया गया है।

आरोपी से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी शराफत नशा करने व चोरी करने का आदतन अपराधी है। वह हथियार अपने पास रखते हुए बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देता है। उसके कब्जा से बरामद हुआ अवैध हथियार उसने पांच हजार रुपये में गुरुग्राम से एक व्यक्ति से लिया था। आरोपी ने गुरुग्राम से वाहन चोरी करने की तीन अन्य वारदातों को अंजाम देने का भी खुलासा किया। उसके अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि उस पर चोरी करने, छीना-झपटी करने के 11 केस जिला गुरुग्राम में पहले भी दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर