गुरुग्राम:पशुओं को पकडऩे वाली एजेंसी को लापरवाही पर ठोका जुर्माना
-नगर निगम गुरुग्राम ने पेस्टेक सोल्यूशन पर 1.03 लाख का लगाया जुर्माना
गुरुग्राम, 10 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम गुरुग्राम के क्षेत्र में खुले में घूम रहे पशुओं को पकडऩे और उनके परिवहन के लिए लगाई गई एजेंसी ही लापरवाही निकली। इस लापरवाही पर नगर निगम ने पेस्टेक कंपलीट सॉल्यूशन एजेंसी पर 1,03,500 रुपये का जुर्माना ठोंका है। यह कार्रवाई संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के आधार पर की गई है।
बता दें कि नगर निगम द्वारा 13 नवंबर 2024 को एजेंसी को खुले में घूमने वाले पशुओं को पकडऩे और उन्हें निर्धारित गौशाला/नंदीशाला तक पहुंचाने का कार्य आवंटित किया गया था। एजेंसी ने 28 नवंबर 2025 से काम शुरू किया, लेकिन कई दिनों तक शिकायतों का सही निवारण नहीं किया गया। नगर निगम को एसएमजीटी पोर्टल, जीआरएस पोर्टल, सीएम विंडो, समाधान शिविर, जीएमडीए पोर्टल और निगम की हेल्पलाइन सहित कई स्रोतों से खुले में घूमने वाले पशुओं की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिन्हें समय पर एजेंसी को भेजा गया, लेकिन 45 शिकायतें लंबित पाई गईं।
आरएफपी की शर्तों के अनुसार वाहनों में जीपीएस और कैमरे लगाए जाने थे तथा उनकी आईडी/पासवर्ड नगर निगम को उपलब्ध करवाने थे, लेकिन एजेंसी ने 11 दिनों तक न तो जीपीएस इंस्टॉल किया और न ही कैमरे लगाए, जिससे पशु पकडऩे की गतिविधियों की मॉनिटरिंग प्रभावित हुई। नगर निगम ने एजेंसी को चेतावनी देते हुए कहा है कि सभी शिकायतों का समाधान 2 दिनों में किया जाए और दैनिक रिपोर्ट कार्यालय में जमा कराई जाए। निर्देशों की अवहेलना पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, संबंधित कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिए गए हैं कि लगाई गई पेनल्टी राशि एजेंसी के मासिक बिल से काटी जाए।
नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त (एसबीएम) डा. प्रीतपाल सिंह ने बताया कि खुले में घूमने वाले पशु न केवल ट्रैफिक और नागरिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि शहर की छवि और स्वच्छता रैंकिंग को भी प्रभावित करते हैं। ऐसे में एजेंसियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि निगम पशु नियंत्रण प्रणाली को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की ढिलाई पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

