गुरुग्राम: मोटी रकम के चक्कर में मां-बेटे ने किया बच्चे का अपहरण

-पुलिस ने अपह्त बच्चे को सकुशल किया बरामद
-एक महिला समेत दो आरोपियों को पुलिस ने किया काबू
गुरुग्राम, 6 जुलाई (हि.स.)। संतानहीन किसी अमीर व्यक्ति की गोद भरने के लिए योजनाबद्ध तरीके से छह साल के एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया। इससे पहले कि अपहरणकर्ता अपनी इस योजना में कामयाब हो पाते, पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। उनके कब्जे से अपह्त बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी में एक महिला व एक युवक हैं। ये दोनों मां-बेटा हैं।
जानकारी के अनुसार 23 जून 2025 को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-40 गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक शिकायत दी थी। शिकायत में कहा था कि गांव कन्हई सेक्टर-45 गुरुग्राम से उसके छह साल के बच्चे का अपहरण हो गया है। इस शिकायत पर पुलिस ने थाना सेक्टर-40 में केस दर्ज करके बच्चे की तलाश शुरू की। मानव तस्करी विरोधी शाखा गुरुग्राम के इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप की पुलिस टीम ने इस मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान शिवम व महिला मनोज के रूप में हुई है। ये दोनों मां-बेटा हैं। वे माधव विहार कॉलोनी आगरा (उत्तर-प्रदेश) के निवासी हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपी शिवम को दो जुलाई को आगरा से काबू किया गया।
इस केस में छह साल के बच्चे को रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने आरोपी को चार दिन के रिमांड पर लिया गया। उससे पूछताछ के आधार पर आरोपी महिला मनोज को पांच जुलाई को आगरा से काबू किया गया। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी शिवम ने अपह्त बच्चे सचिन को टॉफी देने के बहाने बुलाया और उसका अपहरण करके आगरा ले गया। आगरा ले जाकर आरोपी शिवम ने बच्चे को अपनी मां मनोज (आरोपित महिला) के पास रखा। आरोपियों ने गहनता से पूछताछ में बताया कि वे बच्चे का अपहरण करके बाद किसी ऐसे अमीर दंपति को बेचने की फिराक में थे, जिनके बच्चे नहीं होते। उनको इस बच्चे को बेचकर बड़ी रकम लेते। गुरुग्राम पुलिस ने उन्हें बच्चे को बेचने से पहले ही काबू कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर