गुरुग्राम: राज्य स्तरीय इंटर कॉलेज हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दम
गुरुग्राम, 19 जनवरी (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 में तीन दिवसीय हरियाणा राज्य इंटर कॉलेज हैंड बॉल प्रतियोगिता पुरूष एवं महिला का आगाज धूमधाम से किया गया। इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य की आठ टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर गुरुग्राम के विधायक एवं हरियाणा ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9 गुरुग्राम (पुरूष टीम एवं मारकंडा नेशनल कॉलेज शाहबाद मारकंडा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें मारकंडा नेशनल कॉलेज ने 28-15 से जीत हासिल की। दूसरा मैच आरकेएसडी महाविद्यालय कैथल (महिला टीम) एवं राजकीय महिला महाविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें आर के एस डी महाविद्यालय ने 17-11 से जीत दर्ज की।
इस अवसर पर मुकेश शर्मा ने कहा कि खेल हमारे जीवन को ऊर्जा प्रदान करते हंै। खेलों के माध्यम से हम अनुशासन में जीना सीखते हैं। खेलों से न केवल हमारा शरीर बलिष्ठ होता है बल्कि हमें मानसिक शांति भी प्राप्त होती है। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नीलम दहिया ने कहा कि खेल सिर्फ प्रतियोगिता नहीं बल्कि चरित्र निर्माण का सशक्त माध्यम हैं। युवा ही देश की शक्ति हैं। युवाओं को ध्यान रखना चाहिए कि उनके शरीर के साथ साथ मन भी स्वस्थ हो। किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहकर स्वयं की उन्नति एवं देश की उन्नति ही एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से जो शिक्षा हम हासिल कर सकते हैं वह दुनिया की कोई किताब नहीं दे सकती। उन्होंने सभी को किसी न किसी खेल में अवश्य ही भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक डॉ सतीश यादव ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. राजेश कुंडू, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. संदीप यादव, डॉ. मीनाक्षी दलाल सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

