गुरुग्राम: नशे की पूर्ति के लिए ई-रिक्शा चोरी करने के दो आरोपी काबू
-आरोपियों के कब्जे से आठ र्ई-रिक्शा भी की गई बरामद
गुरुग्राम, 21 जनवरी (हि.स.)। ई-रिक्शा चोरी करने करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी काबू किए हैं। चोरों से वाहन चोरी के आठ मामले भी सुलझे हैं। उनके कब्जे से आठ ई-रिक्शा बरामद की गई हैं। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया पुलिस थाना शिवजी नगर में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार चार जनवरी 2026 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा कि तीन जनवाी 2026 को खांडसा मंडी से किसी व्यक्ति द्वारा उसकी ई-रिक्शा चोरी कर ली गई। इस शिकायत पर पुलिस थाना शिवाजी नगर गुरुग्राम में केस दर्ज किया गया। अपराध शाखा सेक्टर-10 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बुधवार को दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान शिवम व रवि निवासी कन्नौज (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को 10 व 11 जनवरी 2026 को राजीव नगर गुरुग्राम से काबू किया गया। उन्हें अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया गया। आरोपियों ने पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान पूछताछ में बताया कि आरोपी गुरुग्राम में किराये का ऑटो चलाते हैं। वे नशा करने व चोरी करने के आदतन अपराधी है। नशे की पूर्ति के लिए पहले ये रेकी करते और मौका पाकर वाहन चोरी करने की वारदात को अंजाम देते थे। ये ई-रिक्शा चोरी करने के बाद ई-रिक्शा से बैट्री निकालकर राह चलते कबाड़ी को बेच देते थे। आरोपी रवि ने जिला गुरुग्राम में चोरी करने की आठ वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से चोरी हुई आठ ई-रिक्शा बरामद की गई है। आरोपियों को पुलिस हिरासत रिमांड के बाद अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

