home page

गुरुग्राम: संगीन अपराधों में वांछित बदमाश से पुलिस की मुठभेड़

 | 
गुरुग्राम: संगीन अपराधों में वांछित बदमाश से पुलिस की मुठभेड़
गुरुग्राम: संगीन अपराधों में वांछित बदमाश से पुलिस की मुठभेड़


-आरोपी बदमाश इमरान के पांव में लगी पुलिस की गोली

नूंह 15 मई (हि.स.)। कई संगीत वारदातों में वांछित बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में काबू करने में सफलता हासिल की। मुठभेड़ में उसके पांव में गोली लगी। आरोपी का नाम इमरान है। उसके खिलाफ अनेक केस पुलिस थानों में दर्ज हैं।

नूंह पुलिस की अपराध जांच शाखा तावड़ू को सूना मिली थी कि विभिन्न अपराधों में वांछित बदमाश इमरान सीलखोह के निकट छिपा हुआ था। इस सूचना पर पुलिस ने उसकी धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। पुलिस की बदमाश से सिलखो गांव में मुठभेड़ हुई। बदमाश ने गिरफ्तारी के डर से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे। बचाव में पुलिस ने भी बदमाश पर फायरिंग की। पुलिस की तरफ से एक गोली बदमाश इमरान के पैर में लगी। वह घायल होकर वहीं पर गिर गया। पुलिस ने उसे मौके से इलाज के लिए भर्ती कराया। बताया गया कि बदमाश इमरान के विरुद्ध दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को पता चला है कि इमरान ने मेवात के गांव आकेड़ा में एक बुजुर्ग को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस केस में पुलिस को इमरान की तलाश थी। बता दें कि मेवात क्षेत्र को अपराधी सुरक्षित ठिकाना समझते हैं। वहां के पहाड़ी क्षेत्र में आरोपी छिपे होते हैं। पुलिस ने इस क्षेत्र से अनेक वांछित बदमाशों को दबोचा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव