home page

गुरुग्राम में डिलीवरी ब्वॉयज पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, एक ही हालत गंभीर

 | 
गुरुग्राम में डिलीवरी ब्वॉयज पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, एक ही हालत गंभीर


-ऑर्डर के इंतजार में खड़े थे डिलीवरी ब्वॉयज

-आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस चौकी पहुंचे साथी डिलीवरी ब्वॉय

गुरुग्राम, 19 जनवरी (हि.स.)। यहां ऑर्डर के इंतजार में खड़े डिलीवरी ब्वॉयज पर स्कॉर्पियो गाड़ी चढ़ा दी गई। इस हादसे में एक डिलीवरी ब्वॉय गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक ही हालत अधिक गंभीर बनी हुई है। इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अन्य डिलीवरी ब्वॉय पुलिस चौकी पहुंचे। सेक्टर-10 पुलिस थाना के प्रभारी कुलदीप ने सोमवार को बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार रविवार की रात करीब साढ़े 10 बजे सेक्टर-93 हयातपुर में डिलीवरी ब्वॉय सामान लेने के इंतजार में सडक़ किनारे अपनी बाइक के पास खड़े थे। इसी बीच एक काले रंग की स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से आई और उन्हें टक्कर मार दी। गाड़ी चालक उसे तेज गति से ही आगे ले भागा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो स्कॉर्पियो चालक गाड़ी को वापस लाया और वहां गिरे डिलीवरी बॉयज पर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना में रेवाड़ी निवासी टिंकू पंवार गाड़ी के टायर से कुचला गया। अन्य डिलीवरी बॉयज ने कूदकर जान बचाई।

इसी बीच डिलीवरी बॉयज ने पुलिस कंट्रोल रूप में फोन करके घटना की जानकारी दी। हादसे में घायल टिंकू पवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। टिंकू पंवार की हालत गंभीर बनी हुई है। टिंकू को सिर, छाती व पांव में गहरी चोटेें लगी हैं। वह आईसीयू में भर्ती है। इस घटना के बाद अन्य डिलीवरी बॉयज सेक्टर-93 पुलिस चौकी पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में सेक्टर-10 पुलिस थाना के प्रभारी कुलदीप ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर