home page

गुरुग्राम: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 20 हजार शेयर दिलाने के नाम पर 4.49 करोड़ की ठगी

 | 
गुरुग्राम: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 20 हजार शेयर दिलाने के नाम पर 4.49 करोड़ की ठगी


-पुलिस ने ठगी करने वाला ब्रोकर कम्पनी का डायरेक्टर किया गिरफ्तार

-स्टॉक ब्रोकिंग में बड़ा नुकसान होने पर आरोपी ने की यह ठगी

गुरुग्राम, 6 दिसंबर (हि.स.)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 20 हजार शेयर दिलाने के नाम पर 4.49 करोड़ रुपए की ठगी कर ली गई। गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा आर्थिक अपराध शाखा-1 गुरुग्राम की टीम ने पांच दिसंबर दिल्ली एयरपोर्ट से फर्जीवाड़े का आरोपी गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान पहचान रवि चौहान (उम्र-45 वर्ष, शिक्षा-10वीं) निवासी बांगर कॉम्पेक्स शाहपुर बोरा, जिला कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर 2025 को आर्थिक अपराध शाखा-1 गुरुग्राम द्वारा मामले की जांच के बाद एक शिकायत पुलिस थाना डीएलएफ सेक्टर-29 को कार्यवाही के लिए सौंपी। शिकायतकर्ता ने की ओर से कहा गया कि वह आर9 वेल्थ इंडिया प्राईवेट व दिल्ली फिन इंवेस्टमेंट सॉल्यूशन फर्म का मालिक है। उसने कल्पतरू शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से 20 हजार शेयर खरीदने की डील की थी । इसके बदले उसने कल्पतरू शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड को 17 जून 2025 को 4.49 करोड़ 49 रुपए दिए। कल्पतरू शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड ने उसकी फर्म को ना कोई शेयर दिया और ना ही उसके द्वारा दिए गए रुपए लौटाए। कल्पतरू शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड ने उसे शेयर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके इससे 4.49 करोड़ की ठगी कर ली।

इस सम्बन्ध में पुलिस थाना डीएलएफ सेक्टर-29 में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा आर्थिक अपराध शाखा-1 गुरुग्राम की टीम ने पांच दिसंबर शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से फर्जीवाड़े का आरोपी गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पहचान रवि चौहान (उम्र-45 वर्ष, शिक्षा-10वीं) निवासी बांगर कॉम्पेक्स शाहपुर बोरा, जिला कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम-बंगाल का निवासी है। वर्ष-2016 में कल्पतरू शेयर एंड स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड चला रहा है, जिसमें उसको काफी घाटा हो गया था। नुकसान की भरपाई के लिए उसने शेयर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से 20 हजार शेयर दिलाने के नाम पर फर्जी सेटलमेंट के नाम से उसने ठगी की।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर